झारखंड में होली, सरहुल, शब-ए-बारात के सार्वजनिक आयोजन पर रोक, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जारी हुई गाइडलाइन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण झारखंड में भी सार्वजनिक रूप से होली, सरहुल, शब-ए-बारात, नवरात्रि रामनवमी, ईस्टर आदि त्यौहार मनाने पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। अब लोग अपने घर पर ही परिवार के बीच ये त्यौहार मना सकेंगे। सरकार ने स्पष्ट किया है कि रामनवमी और सरहूल पर जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा। जुलूस पर पहले से ही प्रतिबंध है। सरकार के आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई भी की जाएगी। देश के कई अन्य राज्यों में भी इस प्रकार की रोक लगाई जा चुकी है।
सरकार के आदेश से स्पष्ट है कि क्लब, बैंक्वेट हॉल, पंडाल आदि में उपरोक्त त्यौहारों का सार्वजनिक आयोजन नहीं किया जा सकेगा और ना ही इन त्यौहारों पर कहीं पर भीड़ लगाई जा सकेगी। लोग केवल अपने घर पर परिवार के बीच त्यौहार मना सकेंगे। इसके अलावा कंटोनमेंट जोन के बाहर उपलब्ध छूट शर्तों के साथ जारी रहेगी। छूट के साथ जारी केंद्र सरकार और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना होगा। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का आदेश मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की ओर से जारी किया है। यह आदेश राज्य कार्यकारी समिति की बैठक में निर्णय के बाद जारी किया गया है।
इससे पहले गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से 23 मार्च को जारी आदेश में राज्य सरकारों को कोरोना के संक्रमण को देखते हुए स्थानीय स्तर पर पाबंदी लगाने का अधिकार दिया गया था। इस संबंध में गृह मंत्रालय की ओर से राज्यों को 24 मार्च को डीओ लेटर भी जारी किया गया। इसके आलोक में ही राज्य कार्यकारी समिति ने आगामी त्यौहारों पर सार्वजनिक आयोजन और समारोह पर प्रतिबंध लगाया है।
मधुपुर उप चुनाव
मधुपुर उपचुनाव के लिए इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया की ओर से 21 अगस्त 2020 को कोविड-19 के मद्देनजर जारी दिशा-निर्देश को लागू रखा गया है।
ये प्रतिबंध भी जारी
प्राथमिक और मध्य विद्यालय बंद रहेंगे
जुलूस निकालने पर रोक जारी रहेगी
होटल या क्लब में स्वीमिंग पूल नहीं खुलेंगे
सिनेमा हॉल में शत प्रतिशत मौजूदगी पर रोक रहेगी
कंटेनमेंट जोन के बाहर परीक्षा देने जा सकेंगे छात्र
छात्रों को कंटेनमेंट जोन के बाहर परीक्षा देने जाने की छूट जारी रहेगी। इनका एडमिट कार्ड ही इनका पास माना जाएगा। इन्हें पूर्व में जारी कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
सार्वजनिक परिवहन, होटल, रेस्तरां, बार, शॉपिंग मॉल, जिम, ऑफिस, धार्मिक स्थल, सरकारी प्रशिक्षण केंद्र आदि को पूर्व में दी गई सशर्त छूट जारी रहेगी। इनके लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।
सावधानी
सभी गतिविधियों में स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय के एसओपी का अनुपालन अनिवार्य हैसार्वजनिक स्थान पर मास्क और सामाजिक दूरी का अनुपालन अनिवार्य है
दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Comments